पूरनपुर। मंडी समिति में धान खरीद केंद्र पर पहले धान तुलवाने को लेकर हुए विवाद में बृहस्पतिवार को फिर हंगामा हुआ। सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर भी हंगामा कर रहे लोग पहले धान तुलवाने को अड़े रहे। पुलिस के सामने भी हंगामा होता रहा। पुलिस नियमानुसार खरीद करने का तर्क देकर लौट गई। हंगामा कर रहे किसानों का कहना था कि अब जिस तरह धान की खरीद हुई, वैसे ही की जाए।
3/related/default