चीनी मिल को जल्द चलाए जाने की मांग

Bareilly Halchal
0

 


बहेडी: भारतीय किसान यूनियन( टिकैत) का 21सदस्सीये एक प्रतिनिधि मण्डल आई ए एस, उप जिलाधिकारी इशिता किशोर और केसर चीनी मिल के सी ई ओ शरत मिश्रा से किसानो के बकाया गन्ना भुगतान और चीनी मिल को जल्द चलाये जाने की माँग की गई ।

भारतीय किसान यूनियन( टिकैत) का एक 21 सदस्यीये प्रतिनिधि मण्डल किसानो की समस्याओं को लेकर पहले तो केसर चीनी मिल के सी ई ओ शरत मिश्रा से मिला । प्रतिनिधि मण्डल ने वार्ता के दौरान किसानो का केसर चीनी मिल पर करीब गन्ना भुगतान का बकाया 1. 64 करोड रुपया किसानो के खातो मे जल्द से जल्द भेजा जाये ।  केसर चीनी मिल के सी ई ओ शरत मिश्रा ने किसानों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन देते हुऐ कहा कि इस वर्ष मिल किसानो के नये गन्ने का भुगतान नकद करेगी, और मिल पर जो किसानो का बकाया गन्ना भुगतान है। उसका भी जल्द से जल्द भुगतान कराया जायेगा ।

 उन्होने प्रतिनिधि मण्डल द्वारा चीनी मिल जल्दी चलाये जाने की माँग पर कहा कि चीनी मिल को 3 नवम्बर से 10 नम्बर तक शुरू करा दिया जायेगा, 

इसके बाद किसानो का प्रतिनिधि मण्डल आई ए एस, उप जिलाधिकारी इशिता किशोर से उनके कार्यालय मे मिलकर उनसे भी चीनी मिल से किसानों का गन्ना मूल्य बकाया भुगतान को जल्द से जल्द कराये जाने की माँग के साथ - साथ केसरचीनी मिल को जल्द शुरू कराये जाने की माँग की । जिस पर एस डी एम ने किसानो को आश्वासन देते हुए कहा कि वह जिला अधिकारी से इस समस्या का समाधान कराने के लिये वार्ता करेगी ।

इस मौके प्रदेश सचिव चौघरी जगत सिंह, तहसील अध्यक्ष राजेश गुप्ता खन्ना जी, जिला उपाध्यक्ष अमरपाल,रवि ढाका, चौधरी मुन्ना सिंह, चौधरी करन सिंह, तहसील उपाध्यक्ष शाहरूख सैफी, दलपत सिंह, ब्रह्मास्वरूप शर्मा, नरायन दत्त तिवारी, प्रेमपाल,घीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हरवीर सिंह, प्रेम गुप्ता,शादयान सिंह, महेन्द, महेश पाल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • Older

    चीनी मिल को जल्द चलाए जाने की मांग

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default