मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में स्टाफ क्वार्टर तक पहुंचा हाथी
personBareilly Halchal
October 31, 2025
0
share
पीलीभीत। नेपाल से भटके दो जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहानाबाद क्षेत्र में एक ग्रामीण को घायल करने के बाद हाथी अब माला रेंज होकर महोफ रेंज तक पहुंच गए हैं। बुधवार रात इनमें से एक हाथी ने मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस क्षेत्र में स्टाफ क्वार्टर तक पहुंचकर उत्पात मचाया। घर के बाहर पड़े कबाड़ को फेंका। इसके अलावा जंगल में कई स्थानों पर तारफेसिंग भी क्षतिग्रस्त कर दी। जानकारी पर विभागीय टीमों को अलर्ट किया है।