सांसद खेल महोत्सव का हुआ जोरदार शुभारंभ

Bareilly Halchal
0

 


Vidisha News: विदिशा का खेल स्टेडियम में उत्साह, ऊर्जा और उमंग से उस समय गूंज उठा जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सांसद खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है. सांसद खेल महोत्सव जैसी पहल उनकी ही कल्पनाशील सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विदिशा खेलों और खिलाड़ियों के विकास में दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों को पीछे छोड़ देगा.

सीएम ने किए ये ऐलान

सीएम डॉ यादव ने कहा कि विदिशा का इतिहास गौरवशाली रहा है — यह सम्राट अशोक से लेकर विक्रमादित्य तक की धरती है. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की जड़ों से विदिशा का गहरा संबंध है, क्योंकि नए संसद भवन का स्वरूप इसी क्षेत्र के विजय मंदिर की प्रतिकृति पर आधारित है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि विदिशा-भोपाल फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र स्वीकृत किया जाएगा और सलामतपुर-सांची होकर यह मार्ग बनेगा. इसके साथ ही विदिशा-अहमदनगर मार्ग और अन्य विकास प्रस्तावों को भी शासन से स्वीकृति दी जाएगी.

Tags

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default