ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में रोहित, 100 और 200 मीटर दौड़ में नितिन ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में जाह्नवी, 100 मीटर दाैड़ में छाया और 200 मीटर दाैड़ में प्रतिज्ञा ने जीत दर्ज कराई। लंबी कूद प्राथमिक बालक वर्ग में नितिन और बालिका वर्ग में भावना प्रथम रहीं। सुजरई की कबड्डी टीम प्राथमिक बालक वर्ग, बालिका वर्ग और जूनियर बालक वर्ग की विजेता रहीं।