मोंथा का साया छंटा, इस बार उम्मीद से कम सर्द होगा नवंबर

Bareilly Halchal
0

 


उत्तर प्रदेश में मोंथा के असर से बीते दो दिनों के दौरान बेमौसम बारिश देखने को मिली। बारिश और तेज हवाओं के जोर से प्रदेश के झांसी आदि जिलों में दिन के तापमान में 9 से 10 डिग्री तक की गिरावट आ गई और लोगों को सर्दी की आमद का अहसास हुआ। पारे में गिरावट का हाल ये रहा कि बाराबंकी, झांसी और अमेठी में बृहस्पतिवार, अक्तूबर माह का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default