उच्चतम न्यायालय को शुक्रवार को सूचित किया गया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए ‘स्क्रीन-रीडर सॉफ्टवेयर’ का इस्तेमाल शुरू करने का फैसला लिया है। यूपीएससी ने कहा कि सुरक्षित तरीके से परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जैसे ही विभिन्न केंद्रों पर उचित बुनियादी ढांचे/सॉफ्टवेयर की उपलब्धता और परीक्षण संबंधी व्यवहार्यता सुनिश्चित हो जाएगी, वह दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को परीक्षाओं में ‘स्क्रीन-रीडर सॉफ्टवेयर’ का इस्तेमाल करने की सुविधा दे देगा।