बरेली: वक्फ संपत्ति कब्जा करने के आरोप में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी नफीस खान के बेटों समेत पांच के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगा दी थी। मामले में गोपनीय शिकायत होने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एफआर को निरस्त करते हुए सीओ प्रथम आशुतोष शिवम को दोबारा से जांच कराने के आदेश दिए हैं।
किला थाना क्षेत्र स्थित नीम वाली मस्जिद निवासी साजदा बेगम ने नफीस के दो बेटों नोमान और फरहान समेत पांच लोगों के खिलाफ वक्फ संपत्ति कब्जा करने के आरोप में किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में विवेचना कर रहे विवेचक ने आरोप निराधार बताकर एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी थी। अब वादी महिला साजदा ने एसएसपी के गोपनीय हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की तो उन्होंने सीओ प्रथम से प्रकरण की जांच करवाई। इसमें आरोप काफी हद तक सही पाए गए। वक्फ बोर्ड के विधि सलाहकार की राय पर एफआर लगाने की बात तो सामने आई, लेकिन विधि सलाहकार के बयान दर्ज नहीं किए गए थे।